पुलवामा से लड़की लेकर भागे आरोपी की तलाश में धनबाद पहुँची पुलवामा पुलिस
धनबाद : जम्मू कश्मीर के पुलवामा की नाबालिग लड़की को लेकर भागने के मामले में पुलवामा पुलिस आज धनबाद बैंक मोड़ थाना पहुँची। पुलिस ने आरोपी से जुड़े सारे तथ्य पुलिस को बताये और जाँच करने की बात कही। पुलवामा पुलिस के साथ लड़की के परिजन चाचा और फूफा भी साथ आये उन्होंने इस काण्ड से जुड़ी जानकारी पुलिस को दी। सारे मामले को समझने के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
मामले को लेकर पुलवामा के पुलिस अधिकारी मोo मकबूल ने बताया की 15 मार्च को पुलगाँव से एक 14 वर्षीय बच्ची को लेकर एक युवक रौशन लाल भागा है। इस मामले में पुलगाँव में मामला उसी दिन दर्ज किया गया। रौशन लाल अपने रिश्तेदार के यहाँ आया और वहीँ रहकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी रौशन लाल के मोबाइल को ट्रेस करने पर उसका लोकेशन झारखंड आया है इसे लेकर पुलिस झारखण्ड में बच्ची को तलाश करते हुए आज धनबाद पुलिस के पास पहुँची है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View