उखड़ा आदर्श विद्यालय में गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से छात्रोपयोगी बुक स्टॉल
अंडाल : उखड़ा आदर्श विद्यालय(उच्चतर माध्यमिक ) में दुर्गापुर गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से छात्रोपयोगी पुस्तकों का एक बुक स्टॉल लगाया गया है जिसमें विद्यार्थी जीवन को और बेहतर बनाने तथा देश और समाज के प्रति जागरूक करने वाली कई पुस्तकें रखी गयी है।
बीते सोमवार को इस बूकस्टाल का विधिवत उद्घाटन किया गया जिसमें गायत्री परिवार ट्रस्ट के ट्रस्टी बाबूलाल अग्रवाल, रामगोपाल जी, एसएन सिंह, शंकरपुर कोलियरी एजेंट एसके श्रीवास्तव , संयोजक आनंद प्रसाद , विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीके सिंह , अन्य शिक्षक एवं काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।

संयोजक आनंद प्रसाद ने बताया कि इस बूक स्टॉल कि सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका कोई संचालक नहीं है। पुस्तकें रखी हुयी है एवं वहीं पर एक “कैश बॉक्स” भी रखा हुआ है। विद्यार्थी जो पुस्तक चाहें उठा सकते हैं एवं उसका मूल्य स्वेछा से “कैश बॉक्स ” में डाल देंगे। इस बूक स्टॉल का उद्देश्य विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण, आत्म विश्वास एवं मनोबल को और अधिक ऊर्जा देना है।
प्रधानाध्यापक पीके सिंह ने भी इस तरह के बूक स्टॉल कि सराहना की और कहा कि विद्यार्थियों के लिए उपयोगी इन पुस्तकों से उन्हें काफी लाभ होगा एवं इससे विद्यार्थियों का आत्म विश्वास और मनोबल बढ़ेगा , जीवन में सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

