कला भवन में ताईक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

धनबाद / भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के निर्देश में झारखंड ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजित ताईक्वांडो ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें धनबाद, बोकारो, गिरिडीह ‘, साहेबगंज, देवघर, दुमका, गोड्डा, कोडरमा आदि से 50 ब्लैकबेल्ट खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता में ब्लैक बेल्ट प्रथम, द्वितीय ,एवं तृतीय डान का परीक्षा सम्पन्न हुई साथ ही धनबाद जिला कलर बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई जिसमें करीबन 40 छात्रों ने हिस्सा लिया ।
इस प्रतियोगिता का मुख़्य परीक्षक देवेन्द्र कुमार टी एफ आई ब्लैक बेल्ट सिक्स डान दक्षिण कोरिया , परीक्षक के रूप में आचार्य कमलेश कुमार पाण्डेय, ब्लैक बेल्ट फिफ्थ डॉन दक्षिण कोरिया, महासचिव जे टी ए एवं आब्जर्वर प्रशांत बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड ताइक्वांडो संघ, की देख रेख में सम्पन्न किया गया . साथ में सहायक परीक्षक पंकज कुमार और नारायण सिंह , राम मनोज ठाकुर आदि उपस्थित थे।
ब्लैक बेल्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का नाम इस प्रकार है
(तृतीय डॉन )-हिमाद्री पांडेय, सिद्धार्थ कुमार सिंह ,( द्वितीय डॉन) -सुब्रतो कर्मकार, हंसराज .
(प्रथम डॉन) -संतोष कुमार , रघुनन्दन प्रसाद, वीरू कुमार हरी , राजेश कुमार महतो , मनीष राय, प्रियांशु चौहान , आयुष अम्बानी, प्रिया कुमारी ममता वर्मा , करण सिंह, आदित्या धनराज , मयंक कुमार , मो० जावेद हुसैन, सुब्रतो कुमार, कपिल देव रमानी , श्रुति श्रीवास्तव, गौरी रंजक, मणिशंकर यादव, राज कुमार, आसिफ समर, अहमद एवं अन्य लोग रेड वन दिया गया ।
महासचिव : झारखंड ताइक्वांडो संघ (धनबाद ) के महासचिव सह ईस्ट जोन ब्लैक बेल्ट परीक्षा समिति के आब्जर्वर मास्टर कमलेश कुमार पाण्डेय ने आयोजन के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के लिए सभी अतिथियों , सहयोगियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View