आजादी के सत्तर साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर हैं रानीगंज के इस गाँव के लोग

बल्लभपुर पंचायत के अधीन रानीसायर बाँध डांगा, बक्तारनगर आदिवासी पाड़ा के बुथ नम्बर 285 के ग्रामीणों में लोकसभाा चुनाव को लेकर काफी गुस्सा और क्षोभ है । आजादी के सत्तर साल बाद भी आज लोग बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर हैं, न पीने के लिए कोई शुद्ध जल की व्यवस्था है, न कोई अच्छे चिकित्सक की व्यवस्था है । यहाँ के ग्रामीण सब भगवान के भरोसे ही अपनी जिंदगी जीने को मजबूर हैं ।
चौतींस साल के वामपंथी के शासन और सात साल के तृणमूल कॉंग्रेस के विकास कार्यों में भी ईस गाँव को उपेक्षित रखने का कार्य किया गया है .भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री होने के बाद भी नेताओं को अपने उपेक्षित गाँव के लिए समय नहीं है और न इलाके विधायक एवं अन्य जंप्रतिनिधियों ने इस गाँव की सुध ली है।
यह जानकारी मानवाधिकार कार्यकर्ता रेखा भट्टाचार्या ने दी । मानवाधिकार कार्यकर्ता रेखा भट्टाचार्या पिछड़े और शोषित ईलाके में जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्या को सुनती हैं एवं उनकी आवाज देश को पहुँचाने का कार्य करती है ।
संवाददाता : संजित मोदी

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View