सांसद पशुपतिनाथ सिंह को पुनः भाजपा का टिकट मिलने पर समर्थकों ने दी बधाई

धनबाद से फिर एक बार सांसद पशुपतिनाथ सिंह को भाजपा द्वारा टिकट मिलने पर नरेंद्र मोदी विचार मंच आईंटी सेल के राष्ट्रीय सचिव सुनील कुमार बर्णवाल धनबाद जिला अध्यक्ष प्रकाश रंजन बनर्जी,महामंत्री महेन्द्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, देवनाथ राय, पंकज कुमार, राजेश साव, जिला समिति सदस्य राहुल सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर जाकर बधाई दी।
साथ ही साथ चुनाव प्रचार में मंच द्वारा मोदी सरकार द्वारा जनहित में की गई कार्यों का प्रचार कर पहले से ज्यादा मतों से सांसद महोदय विजय हो, इसके लिए बढ़-चढ़कर प्रचार करने में सहयोग करने की बात कही। धनबाद जिला अध्यक्ष प्रकाश रंजन बनर्जी ने कहा कि सांसद पशुपतिनाथ सिंह जी के लंबे राजनीतिक जीवन में उनकी सादगी, साफ छवि धनबाद में उनकी लोकप्रियता को बरकरार रखे हुए हैं और वह निश्चित ही पिछले बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा मतों से जीत कर आयेंगे ।
संवाददाता : संजित मोदी

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View