मुनमुन सेन की उपस्थिति में तृणमूल कर्मी सभा का आयोजन
सालानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के लगभग डेढ़ माह पूर्व ही सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर स्थित नांदनिक हॉल सभागार में सोमवार को तृणमूल कर्मी सभा का आयोजन किया गया सभा में मुख्य रूप से तृणमूल आसनसोल लोकसभा प्रार्थी मुनमुन सेन पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल सभापति बी शिव दासन दासु आसनसोल मेयर सह पांडेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी तथा बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने संयुक्त रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से मुनमुन सेन जीत दिलाने के लिए तृणमूल कर्मियों का हौसला बुलंद किया। बराबानी ब्लॉक, सालानपुर ब्लॉक समेत चित्तरंजन ब्लॉक के हजारों कर्मियों ने तृणमूल को बाराबनी विधानसभा से भारी बहुमत दिलाने का आश्वासन दिया।
यूनियन के हस्तक्षेप से कल कारखाना या उद्योग बंद नहीं होना चाहिए-प्रार्थी मुनमुन सेन
तृणमूल आसनसोल प्रार्थी मुनमुन सेन ने कहा कि यूनियन के हस्तक्षेप से कोई भी कल कारखाना या उद्योग बंद नहीं होना चाहिए यह जरूरी है कि यूनियनों को मजदूर हित का ख्याल रखना चाहिए उन्होंने कहा कि रूपनारायणपुर की जनता हिंदुस्तान केबल्स बंद हो जाने के कारण काफी निराश है उन्होंने कर्मियों से आह्वान करते हुए कहा कि हिंदुस्तान केबल्स को पुनः चालू कराने के लिए जो भी आवश्यक कदम है वो उठाया जाएगा इसके लिए आप सभी मिलकर आसनसोल लोकसभा से एक मजबूत सांसद बनाएंगे जो आपकी हितों का ख्याल रखेगी।
केबल्स के मुद्दे पर जितेंद्र तिवारी सांसद बाबुल सुप्रियो पर जमकर बरसे
वहीं मौके पर उपस्थित आसनसोल मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी हिंदुस्तान केबल्स के मुद्दे पर तत्कालीन सांसद बाबुल सुप्रियो पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय मिलने के बाद उन्होंने होली खेलकर यहाँ के लोगों को केबल्स खोलने का आश्वासन दिया था किंतु 2 महीने बीते ही वे अपने बात से पलट गए और हिंदुस्तान केबल्स को हमेशा के लिए बंद करा दिया गया यह लोकसभा चुनाव आप सबों के लिए बदला लेने का सही समय। इसके बावजूद भी किसी भी बूथ में भाजपा को बहुमत मिलती है तो समझूंगा कि बाबुल सुप्रियो द्वारा हिंदुस्तान केबल्स को बंद कराने का निर्णय सही था।
असल खुशी तब होगी जब आपकी बूथ से तृणमूल को भारी बहुमत मिलेगी-विधायक उपाध्याय
बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने सभी कर्मियों को कहा कि सिर्फ जिंदाबाद के नारे लगाने से कोई भी नेता या कर्मी मुझे खुश करने का प्रयास ना करें असल खुशी तब होगी जब आपकी बूथ से तृणमूल को भारी बहुमत मिलेगी कोई भी कर्मी मान सम्मान और अभिमान के लिए आपस में ना लड़े और ना ही एक दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप करें मैं आप सबका तभी साथ दे सकता हूँ जब मेरी कुर्सी रहेगी और मेरी कुर्सी ही नहीं रही तो आप सब अपने बारे में सोच ले उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में 900 से हजार वोट से बाराबनी में तृणमूल की हार हुई थी चुकी इस बार आंकड़ा आश्चर्यचकित कर देने वाला होगा।
इस सभा में जिला परिषद कर्मअध्यक्ष मोहम्मद अरमान, असित सिंह, कैलाशपति मंडल, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,जेपी सिंह, दिनेश, तापस उकील, लाल श्रीवास्तव, सुभाष महाजन, रानू रॉय,अपर्णा राय रूमेली दास, जमुना समादर,हरेराम तिवारी, समेत अन्य उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पेयजल की माँग को लेकर कुल्टी में स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

