लाखों रुपए की संपत्ति चोरी मामले में दो राज मिस्त्री गिरफ्तार
दुर्गापुर: दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत एमएएमसी इलाके में पिछले दिनों आवास में लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी मामले में मामले की जाँच कर रही पुलिस ने जेमुआ इलाके से दो राजमिस्त्री को गिरफ्तार किया। बुधवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहाँ सुनवाई के दौरान उन्हें 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों में जेमुआ ग्राम निवासी शेख सईदुल एवं अब्दुल शेख पिता पुत्र है। दोनों ही पेशे से राजमिस्त्री का काम करते हैं ।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिन पहले एमएमसी के ए टू टाइप हाउसिंग इलाके में एक व्यक्ति अपने घर में काम करने के लिए दो राजमिस्त्री नियुक्त किया था। व्यक्ति अक्सर काम के सिलसिले में शहर के बाहर चल जाया करता था। मिस्त्री द्वारा काम खत्म हो जाने के बाद उक्त व्यक्ति घर बंद कर शहर से बाहर चला गया था। कुछ दिनों के पश्चात वापस आने पर उसने देखा कि घर में चोरी हो गई है।
चोरों का दल अलमारी में रखे नकदी, लैपटॉप, मोबाइल एवं कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे। उक्त व्यक्ति ने 12 मार्च को घटना की शिकायत न्यू टाउनशिप थाना में दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी विजन समझदार ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जाँच करते हुए जेमुआ इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान चोरी की गई सामानों की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

