सेक्स रैकेट में फंसी आठवीं की छात्रा, पुलिस सबकुछ जानकर भी नहीं कर रही कार्यवाही
धनबाद / भूली : एक नाबालिग छात्रा सेक्स रैकेट के चुंगल में फंस गयी है। माँ के डाँट फटकार के बाद गुस्सा होकर घर से भागी थी।लड़की उनके चुंगल में तीन साल से फंसी एक दूसरी लड़की मदद से भाग भी निकली थी। लेकिन वह दुबारा उनके हाथ में पड़ गयी है। जबकि साथ भागने वाली दूसरी लड़की अब उस छात्रा के परिजन के घर आकर अपनी बेटी को बचा लेने की दुहाई कर कर रही है। और परिजन पुलिस से अपने बेटी की सलामती के लिए एक महीने से स्थानीय थाना से लेकर उच्च अधिकारियों तक के दफ्फ्तर के चक्कर काट चुकी है।
यह है पूरा मामला
मामला भूली थाना क्षेत्र का है।परिजनों ने मुताबिक़ छात्रा की आठवीं की परीक्षा सामने थी। और वह हमेशा मोबाइल में व्यस्त रहती थी। घरवालों के मुताबिक़ उसका किसी पटना में रहने वाले अमित से बात भी होता था।माँ ने इस बात को लेकर उसे डाँटा फटकारा और परीक्षा में ध्यान लगाने को कहा।इस बात को उसने दिल से लिया और 2 फरवरी को सुबह अपने घर से किसी को बिना कुछ बताये निकल गयी। घरवालों ने काफी खोजबीन की पुलिस को भी सूचना दी लेकिन इस मामले को प्रेम-प्रसंग मान कर इस केस में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन माँ का दिल मानने को तैयार नहीं था वो उच्च अधिकारियों तक जाकर बेटी की खोजबीन और सलामती के लिए दुहाई करती रही।
बीते चार दिन पहले रांची की रहने वाली एक लड़की उस छात्रा के फोन की मदद से उसके घरवालों तक पहुँची उसने जो बातें घरवालों को बताई वो चौकाने वाली थी। लड़की ने बताया है कि छात्रा सेक्स रैकेट के दलालो के हाथ में चली गयी है वो खुद उनके चुंगल से उसे लेकर नवादा से भागी थी, लेकिन जब रांची अपने घरवालों से मिलकर उसे धनबाद के लिए गाड़ी बिठाने बस स्टैंड आयी थी। तो नवादा से पीछा करते हुए प्रिंस नाम का दलाल उसे जबरन पकड़कर वहाँ से ले गया जबकि वो बाथरूम गयी थी। इसलिए बच गयी।
पुलिस इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है-परिजन
रांची की लड़की ने फिर उसके मोबाइल के जरिये उसके घर वालों से संपर्क कर धनबाद आयी और उसे उनकी बेटी का सारा हाल बताया जिसके बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुराग देने के बाद भी पुलिस कर रही लापरवाही। छात्रा को उस नरक से भगाकर घर लाने की हिम्मत दिखाने वाली उस लड़की का कहना है कि छात्रा के साथ बहुत बुरा होने वाला है उसे कोलकाता में बेचने की तैयारी चल रही थी लेकिन वो ऐसा होने नहीं देगी।वह पुलिस को सब कुछ बता चुकी है उनके ठिकानों तक भी वह पहुँचा सकती है लेकिन पुलिस इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।
पुलिस इस मामले को लेकर क्या कहती है-
मुकेश कुमार ( डीएसपी लॉ एन्ड आर्डर) ने कहा कि -रांची की जो लड़की यंहा पहुँची है, वो बदल-बदल कर बयान दे रही है पहले पुलिस उसके बयानों की पुष्टि और जाँच करेगी फिर उसके बताये स्थानों पर छापेमारी की जाएगी छात्रा की रिकवरी के लिए जाँच पड़ताल चल रही है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View