मत्स्य विक्रेताओं को साईकिल तथा मछुवारों को जाल और हांड़ी का निःशुल्क वितरण
सालानपुर । सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय के मत्स्य विभाग की सहयोग से गुरुवार को पंचायत समिति द्वारा 5 फेरी कर मछली बिक्री करने वाले को निःशुल्क साईकिल, तराजू, बॉक्स, बैठी(मछ्ली काटने का औज़ार, हँसुआ ) दिया गया । जिसमें रूपनारायणपुर पंचायत के धरमदास मुदी, अल्लाडीह पंचायत के बादसाह हुसैन, कल्ल्या पंचायत के चन्द्र हसदा, बोलकुंडा पंचायत के आनंद धीवर, देन्दुआ पंचायत के विजय हेम्ब्रम शामिल है ।चार मछुवारों को हांड़ी,और जाल दिया गया।
इस वितरण के समय उपस्थित रूप से उपस्थित सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर मत्स्य अधिकारी प्रवीर मजुमदार तथा समिति (मत्स्य-प्राणी) विभागाध्यक्ष सुशांतो हेम्ब्रम ने लाभुकों को साईकिल और अन्य सामग्री प्रदान किया ।
पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने बताया की ब्लॉक अंतर्गत कुछ बेरोजगारों को चयनित कर उनके जीविकोपार्जन के लिए सार्थक पहल किया गया है ।
सभी लाभुकों ने रोजगार के लिए बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय से निवेदन किया था जिसके आलोक में मत्स्य दफ्तर द्वारा उन्हें रोजगार सुनिश्चित कराया गया है ।
इस अवसर पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, समिति विभागाध्यक्ष उत्पल कर, बबलू घासी समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View