आज के दौर में भी जारी हो रहे तुगलकी फरमान
21वीं शदी और विकिसित शहरो में शुमार होते शहर धनबाद में खाप पंचायत जैसी अनैतिक फरमान जारी करना ये दर्शाता है कि हम दिमागी तौर पर अब भी पिछड़े हुये है। गौरतलब है कि पत्रकारो के हित में कार्यरत राष्ट्रीयव्यापी संस्था इण्डियन रिपोर्टर्स एशोसिएशन के झरिया निवासी राष्ट्रीय महासचिव मोo जहाँगीर द्वारा भ्रष्टाचार व कुकृत्यों के विरोध में आवाज उठाने पर स्थानीय इस्लाहीया कमिटी शेख बिरादरी के अध्यक्ष शेख इकबाल तथा सचिव मोहम्मद इस्लाम ने अभीव्यक्ति की स्वतन्त्रता का गला घोटने वाली तुगलकी फरमान सामाजिक बहिष्कार (हुक्का पानी बंद) जारी किया गया है। साथ ही इस फ़रमान के तहत कमिटी ने अपने लोगों को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में मोo जहाँगीर को पंचायत में हाजिर कर शारीरिक रूप सज़ा दी जाये।
इस तुगलगी फरमान का देशभर में फैले इण्डियन रिपोर्टर्स एशोसिएशन के सदस्यों ने निंदा की है और झारखंड सरकार से अविलंब मांग कि है कि ईरा के राष्ट्रीय महासचिव मोo जहाँगीर को सुरक्षा मुहैया कराई जाए व पंचायत के अध्यक्ष व सचिव पर उचित कार्यवाही की जाए और ऐसे कमेटियों का क्या अस्तित्व है उसपर भी ध्यान दिया जाए।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View