कल से उच्च माध्यमिक की परीक्षा शुरू, 13 मार्च तक चलेगी
वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से मंगलवार 26 फरवरी से शुरू हो रही उच्च मध्यामिक परीक्षा की तैयारी पुरी कर ली गई है। दुर्गापुर महकमा उच्च माध्यमिक परीक्षा के जिला एडवाईज़र डॉ.कलिमूक हक ने जानकारी देते हुये कहा कि दुर्गापुर महकमा में 36 परीक्षा केन्द्रो में से 8 मुख्य परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
जिसमें दुर्गापुर प्रोजेक्ट बॉयज हाई स्कूल, आरपी विवेकानंद विधा पीठ, विधान नगर गवर्नमेंट बॉयज हाई स्कूल, काकसां हाई स्कूल, अंडाल हाई स्कूल, उखड़ा केबी इंस्टीट्यूट, वैद्यनाथपुर हाई स्कूल, नतुनडंगा हाई स्कूल शामिल है। उन्होंने बताया कि इस बार दुर्गापुर महकमा के विभिन्न स्कूलों से 10926 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। जिसमें लड़के की संख्या 5407 है, जबकि लडकियों की संख्या 5519 है, जो पिछ्ले साल के मुताबिक इस बार भी लडकियों की संख्या अधिक है।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र में शिक्षकों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यदि कोई शिक्षक मोबाइल ले जाता है तो उसे मोबाइल बंद कर स्कूल के प्रिंसिपल के पास जमा करना होगा। वेन्यू आर्फिसर इंचार्ज, वेन्यू इंचार्ज, सेंटर सेक्रेटरी, वेन्यू सुपरवाइजर व एडिशनल वेन्यू सुपरवाइजर को परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन रखने का इजाजत दिया गया है। उनके माध्यम से ही पार्षद विभिन्न केंद्रों से जुड़े रहेंगे और सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे।
उन्होंने बातया कि परीक्षा केंद्र से दो सौ मीटर के दायरे में टेलिफोन बूथ, साइबर कैफे, जेरोक्स दुकान परीक्षा के एक घंटा पहले से बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी के लिए पीने का पानी का व्यवस्था के साथ-साथ मेडिकल सुविधा मौजूद रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कोई परीक्षार्थी बीमार हो जाता है तो उसके लिए एम्बुलेंस का व्यवस्था भी रखा गया है।
उन्होंने इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं के लिए कहा कि मौसम को ध्यान रखते हुए अपने स्वस्थ्य पर ध्यान रखे और बिना कोई टेंशन लिए परीक्षा का तैयारी मैं जुट जाएं। कहा कि अभिभावक अपने-अपने बच्चों का परीक्षा के समय में साथ दें। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ाता है।
उल्लेखनीय है कि इस बार राज्य में करीब 11 लाख परीक्षार्थी उच्च माध्यमिक की परीक्षा दे रहें हैं। प्रश्न पत्र लीक के मामलों पर लगाम लगाने के लिए ही पर्षद ने यह कदम उठाया है। 13 मार्च तक उच्च माध्यमिक का परीक्षा चलेगी।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

