बाबुल ने मुझे नामर्द कहा है शिवचर्चा के माध्यम से बाबुल को सुबुद्धि के लिये भी प्राथर्ना करें
पांडेश्वर ।पांडेश्वर इलाका मेरा परिवार है यहाँ की माँ बहने मेरी माँ बहन है सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य है लेकिन यहा के सांसद बाबुल जी मुझे नामर्द कह कर आप सभी के बेटा भाई को बेज्जती किया है और हमलोगों को उस बेइज्जती का जवाब प्रेम से देना होगा और इस पवित्र शिवचर्चा के माध्यम से बाबुल को सुबुद्धि के लिये भी प्राथर्ना करना होगा कि वे ऐसी अनर्गल बयान ना दे । पांडेश्वर विधानसभा के विधायक जितेन्द्र तिवारी ने एबीपीट में शिवचर्चा के दौरान उक्त बातें कही ।
जितेन्द्र तिवारी उपस्थित महिलाओं से कहा कि मैं भी आपके ही घर का सदस्य हूँ और आपलोगों के आशीर्वाद से विधायक बना हूँ। इस भक्ति आयोजन में राज्य की नेत्री और अपने गुरू भाई के लिये भी आशीर्वाद मांगेंगे अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो उसे अपना परिवार का सदस्य समझ कर क्षमा करेंगे ।
इससे पहले विधायक ने ग्रामीण मन्दिर का उद्घाटन किया और शिवचर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर गोपीनाथ नाग थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल ,बिरबहादुर सिंह, शिवनाथ घोष, संतोष पासवान, प्रहलाद साव बुद्धिजीवी, मंच के राजेश वर्मा, संजय झा, एस प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढे
पीठ पर छूरा मारते हैं जितेंद्र तिवारी, डर से काम कर रही है तृणमूल – बाबुल सुप्रियो

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View