जितना अवैध हथियार हिंदुस्तान के पास है उतना तो पाकिस्तानी सैनिक के पास भी नहीं है – राज पालिवर , श्रम मंत्री
मधुपुर -सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार ने एक विद्यालय के कार्यक्रम में दिया विवादास्पद बयान। उन्होंने कहा कि जितना अवैध हथियार हिंदुस्तान के पास है उतना तो उनके सैनिक के पास भी नहीं है। अब यह समझना मुश्किल है कि वे भारत की प्रशंसा कर रहे थे या बुराई । उनके इस बयान पर राज्य में हलचल मचा हुआ है। एक विद्यालय के सालाना कार्यक्रम में विद्यार्थियों के सामने अवैध हथियार का गुणगान करके वे बच्चों के बीच क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे थे ? उनका बयान राजनीति में अवैध हथियार की भूमिका को स्पष्ट करता है।
वीडियो
वे शालोंम स्कूल मधुपुर के 12 वें वार्षिक खेल-कूद महोत्सव समारोह में अतिथि के रूप में आए थे और अपने संबोधन के दौरान पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जो भी पुलवामा की घटना में शामिल है उन सबको भारतीय सैनिक चुन-चुन कर मारेंगे उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि जितना अवैध हथियार हिंदुस्तान के पास है उतना तो उनके सैनिक के पास भी नहीं है और जितनी जनसंख्या भारत की है उसकी एक चौथाई के बराबर भी पाकिस्तान में नहीं है ।
साथ ही उन्होंने विद्यालय के चौमुखी विकास के भूरी -भूरी प्रशंसा की व विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य, शिक्षक छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया कि वह इस प्रकार के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं में उनके शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक स्तर का विकास होता रहे ।
शहर के रेलवे फुटबॉल मैदान में शालोंम स्कूल मधुपुर का 12 वाँ वार्षिक खेल-कूद महोत्सव समारोह पूर्वक संपन्न हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार ने बैलून उड़ा कर किया। इससे पूर्व उन्होंने पुलवामा के शहीदों के नाम कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की ।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा कई खेल प्रतियोगिताएं प्रस्तुत किए गए । मौके पर प्रबुद्ध समाजसेवी व्यवसायी परमेश्वर लाल गुटगुटिया ,चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव हेमंत नारायण सिंह उर्फ मोती सिंह ,भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, आनंदआलय विद्यालय की चेयरपर्सन इंदिरा दास गुप्ता ,मैनेजर राम इकबाल पांडे ,न्यूज़ लाइन निदेशक प्रिंस समद ,विद्यालय की निर्देशिका शीला पोंडराज, प्राचार्य अंजू पोंडराज,मैनेजर थॉमसन ,रॉट्रीयन संजय शर्मा ,मुखिया शुशील सिंह,भाजपा कार्यकर्ता टीमु महराज,सुशांत राय, प्रमोद विद्यार्थी,गोपी बर्मन,पार्षद बिट्टू बथवाल व हजारों बच्चे ,अभिभावक मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन जोसेफ पोंडराज ने किया ।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक समापन कराने में विद्यालय के सभी शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

