बिना त्योहार के चंदा वसूली, अराजक तत्वों ने शिक्षक को पिटा
लाउदोहा थाना अंतर्गत इच्छापुर ग्राम इलाके में चंदा ना देने पर अराजक तत्वों ने शिक्षक संजय राय की पिटाई कर दी। घटने की शिकायत लाउदोहा थाने में शिक्षक द्वारा दर्ज कराई गयी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस किसी भी युवक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जानकारी के मुताबिक शिक्षक संजय राय सोमवार की दोपहर को फरीदपुर ब्लॉक के भूमि राजस्व कार्यालय से घर वापस लौट रहे थे।
उसी दौरान इच्छापुर मस्जिद के सामने 20 से 25 की संख्या में यूवको ने संजय राय को रोककर चंदा देने की मांग करने लगे। चंदा देने से इंकार करते ही यूवको के साथ शिक्षक का विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते कुछ युवकों ने उनकी पिटाई कर दी। शिक्षक संजय राय ने बताया कि युवकों के अत्याचार से इलाके से गुजारना मुश्किल हो गया है। प्रशासन को युवकों के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।
दूसरी तरफ एजेंट टाउनशिप के कनिष्क को मोड़ से लेकर गल्फ नगर तक कुछ असामाजिक युवक 4:00 बजे से चंदा काटने निकल जाते हैं और जो बाहर की गाड़ियाँ होती है उन सब गाड़ियों को पकड़ कर जबरन चंदा उठाया जाता है। पूजा में चंदा तो उठाई जाती है, लेकिन बिना पूजा की भी चंदा उठाई जा रही है।
स्थानीय लोगों का अभियोग है कि यह लोग कहाँ के हैं पता नहीं, अहले सुबह से लेकर सुबह 6:00 बजे तक चंदा जबरन ट्रक चालकों से उठाते हैं, नहीं देने पर घंटों गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं और गाड़ी चालकों के साथ बदसलूकी करते हैं। जिसके चलते सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
एक तो रास्ता टूटी हुई है दूसरी तरफ गाड़ियों को रास्ते पर खड़ा कर दिया जाता है। उसी रास्ते से दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मी ड्यूटी पर जाते हैं। जिनको काफी असुविधा होती है। लोगों का कहना है कि झंडाबाद रहीमपाड़ा मोड़, कुरिडिया डागाल आदि मोड़ पर खड़े होकर 10 से 15 युवक पैसा उठाते हैं। लोगों का कहना है कि इसे पुलिस को देखना चाहिए और इस तरह के चंदा उठाने वाले पर कार्यवाही करनी चाहिए।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

