निरसा में ट्रैक्टर ने दो चचेरे भाईयों को रौंदा
निरसा। निरसा के कालूबथान ओपी अंतर्गत बरमुडी गाँव के पास एक ट्रैक्टर ने दो चचेरे भाईयों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही मनोज बाउरी (14) की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बिपुल बाउरी (23) ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। दोनों भाई अपनी बहन को बलियापुर के आमटांड़ ससुराल पहुँचाने गए थे। आमटांड़ पहुँचाकर बाइक से घर कलियासोल अंतर्गत पिंड्राहाट लौट रहे थे।
इधर, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बलियापुर-चिरकुंडा पथ को मुआवजे के लिए जाम कर दिया। उनके समर्थन में जिला परिषद अध्यक्ष रॉबिनचंद्र गोराई, सांसद प्रतिनिधि सीमंता मंडल, मुखिया एस सिंह ठाकुर मांझी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर बैठ गए। मुआवजे के तौर पर सात लाख की मांग करने लगे। सूचना पर बलियापुर और कालूबथान ओपी की पुलिस पहुँच गई। परिजनों और जामकर्ताओं को समझाने लगी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। करीब दो बजे दोपहर में क्रशर एसोसिएशन के सचिव नवीन वार्ता के लिए पहुँचे। छह लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी। क्रशर मालिक इंद्रजीत सिंह ने तत्काल दो लाख रुपए पीड़ित परिजनों को मुहैया कराया। इसके बाद जाम हटाया जा सका।
ट्रैक्टर चालक घटना के बाद फरार हो गया। बीच सड़क पर ट्रैक्टर पलटने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View