दुर्गापुर बार एसोसिएशन ने महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा
बुधवार को दुर्गापुर बार एसोसिएशन की ओर से अदालत के समीप से एक रैली निकाली गई। जिसमें दुर्गापुर अदालत के सभी अधिवक्ताओ हिस्सा लिया। बार एसोसिएशन के सचिव अनुपम मुखर्जी ने बताया कि ये ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के निर्देश पर 2 दिन रैली निकाली जा रही है। कल हम लोग रैली निकाल नहीं पाए थे, क्योंकि एक सदस्य की मौत हो गई थी।
रैली का मुख्य उद्देश्य है कि अधिवक्ताओ को बैठने के लिए अच्छा जगह नहीं है, इसके अलावा जो मुअक्किल वकील के पास आते हैं अपना केस लेकर उनको भी बैठने की जगह नहीं है। साथ ही रेस्तरां का अभाव है तथा वकीलो को जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा, पीएफ, ईएसआई के साथ-साथ जो नए वकील आए हैं उन सबों को स्टाइपेंड देने की बात कही गई है, जिसको लेकर यह रैली निकाली गई और महकमा शासक के पास डेपुटेशन दिया गया।
इसके साथ ही ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया है। इसके अलावा ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री को मंत्री, मेयर, पुलिस कमिश्नर आदि को ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिन्हा, कलोल घोष, वीरेंद्र पाठक, पूजा कुमारी, दुर्गादास गांगुली, सौरिन दास, संजीव कुंडू, सुशांतो चटर्जी, चंद्रशेखर साव आदि मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View