शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
दुर्गापुर नगरनिगम के पंद्रह नंबर वार्ड स्थित गोसाई नगर के रास्ते के किनारे में शराब दुकान बनाई जा रही थी। स्थानीय लोगों को सूचना मिलने पर इलाके की महिलाओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसमें काफी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए। ग्रामीणों ने शराब दुकान नहीं करने का मांग किया।
जिस जगह पर शराब दुकान खोला जा रहा है। उस रास्ते से दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मी ड्यूटी पर जाते हैं। साथ ही कुछ दूरी पर स्कूल भी है। शराब दुकान खुलने से स्कूल के बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही परिवेश भी खराब होगी। प्रदर्शन कर रहे भगवती घोष, चंदन घोष ने कहा कि जहाँ लोग निवास करते है, जहाँ स्कूल है उस जगह पर शराब दुकान करना ठीक नहीं है।
शराब दुकान का लाइसेंस रद्द करना चाहिए। इससे इलाके के लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। हमलोग इसके खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे। प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए।
शराब दुकान चलाने से इलाके में अशांति होगी। शराबी शराब के नशे में हंगामा करेंगे। वहीं इस मार्ग से लोगों और महिलाओं का आना-जाना रहता है। कहा कि स्थानीय पार्षद को भी सूचना दी गई है। किसी भी हालत में शराब की दुकान नहीं करने दिया जाएगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

