रंगा माटी नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में बहुला पंचायत हुआ विजयी
पांडेश्वर थाना द्वारा आयोजित रंगा माटी नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में बहुला पंचायत ने नबोग्राम पंचायत को पराजित कर जीत हासिल की। कुमारडीह खेल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों के बीच हुई प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गये फाइनल में बहुला पंचायत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर पांडेश्वर के सभापति मदन बाउरी ने पुरस्कार देते हुए कहा कि ग्रामीणों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिये पुलिस प्रशासन का यह प्रयोग काफी सफल साबित हो रही है और फुटबॉल, बॉलीबाल, क्रिकेट में प्रतिभा सम्पन्न ग्रामीण युवकों की पहचान हो रही है।
सर्कल इंस्पेक्टर डी.सेन ने कहा कि रंगा माटी उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले खेल प्रतिस्पर्धा का परिणाम अच्छा मिल रहा है और यह प्रतियोगिता हमेशा चलाने की जरूरत है। थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल ने कहा प्रखंड के सभी 6 पंचायतो को लेकर रंगा माटी उत्सव का सफल आयोजन में सभी का सहयोग मिलना एक अच्छी सोच है।
थाना प्रशासन इसको लेकर अपनी जिम्मेवारी अच्छी से निभा रहा है। इस अवसर पर हरिपुर पंचायत के उप प्रधान गोपीनाथ नाग, बहुला पंचायत प्रधान बिरबहादुर सिंह,नबोग्राम प्रधान, थाना के उप प्रभारी अजित कुंडु समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

