छः दिवसीय नाटक “जाणता राजा ” को लेकर विधिवत भूमि पूजन
धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आगामी 22 फरवरी से शुरू होने वाली छः दिवसीय नाटक “जाणता राजा “की तैयारी लगभग पूरी हो गई है ।इसको लेकर आज विधिवत भूमि पूजन किया गया । भूमि पूजन के लोगों को एक छोटा सा वीडियो किलिप भी छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरव गाथा पर आधारित कहानी को दिखया गया।धनबाद के महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने छत्रपति शिवजी महाराज के गौरव पूर्ण गाथा पर अविश्वसनीय विराट प्रस्तुति की।
महानाट्य महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि इस नाट्य मंचन के जरिये हमें सिख की जरूरत है । उन्होंने छत्रपति शिवजीमहाराज मुगल साम्राज्य से मिलते हुए आगरा से धनबाद होते हुए रायगढ़ गये थे ।उन्होंने उनकी जीवनी को भी विस्तार से रखते हुए गुरिल्ला युद्ध की चर्चा किया ।उन्होंने मुग़ल काल के इतिहास को भी लोगों के बीच रखा औरंजेब की चर्चा कर कहा कि उन्होंने भी शिवजी महाराज के युद्ध की प्रशंसा किया था ।उन्होंने इस नाट्य मंचन के कलाकारों को पुणे से आ रही टीम को प्रशंसा किए और कहा कि ये टीम पूरे देश में अपना परचम लहरा चुका है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View