तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कोलाडाबर ने मारी बाजी
सालानपुर -सालानपुर थाना स्थित पंचायत के बादराडी मैदान में बादराड़ी बुधुढी क्लब द्वारा आयोजित जुनुलाल टुडू मेमोरियल विनर्स कप एवं छोबी टुडू रानर्स कप नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार की शाम को खेला गया।
3 दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 9 टीम हिस्सा लिए जिसमें से सभी आदिवासी क्रिकेट टीम ने खेल में हिस्सा लिया । खेल का शुभारंभ सालानपुर जिलापरिषद तथा कारीगरी शिल्प के विभागाध्यक्ष मोo आरमान एवं रूपनारायण फारी के इंचार्ज सिकंदर आलम ने खिलाड़ियों से परिचय कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया।

पंचायत प्रधान शोकोदि मुर्मू , विश्वनाथ रूज , पंचायत समिति सदस्य गोपाल मिश्रा ,सूजीत दस्तीदार, श्रीकांत पातर, अर्धेन्दु महतो, सम्मानित अतिथि थे। फाइनल मुकाबला कोलडाबोर एवं बुदूडी के बीच हुआ ।
फाइनल मैच में कोलाडाबर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बुदूडी को जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बुदूडी टीम को आल विकेट के नुकसान पर हार हासिल हुआ ।
विजेता टीम को विशेष अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन में कमिटी के अध्यक्ष चाँद मुर्मू सह अध्यक्ष जयदेव टुडू ,बादल टुडू ,सह आदि लोगों विशेष की भूमिका रही।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

