बाराबनी पुलिस द्वारा आयोजित नॉक -आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
बाराबनी थाना की ओर से तथा बाराबनी ग्राम रक्षा वाहिनी और दोमुहानी नाट्य सेना के संयुक्त सहयोग द्वारा आयोजित सेफ ड्राइव सेव लाइफ -2019 नॉक ऑउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेल बुधवार को दोमुहानी केलेजोरा गर्ल्स हाई स्कूल (एचएस) मैदान में हुआ। फाइनल खेल का उद्घाटन विडिओ सुरोजित दास ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया।
फाइनल खेल में दोमुहानी एकादश और बाराबनी स्पोर्टिंग एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन टूर्नामेंट का विजेता दोमुहानी एकादश रहा। मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) अनामित्रा दास, विधायक विधान उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त शांत व्रत चंद, सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) उत्सा श्रीमणि, ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार दास, ट्रैफिक ओसी तापस दुबे, जिला परिषद् विभागाध्यक्ष पूजा मांडी, सदस्य असित सिंह, दोमुहानी ग्राम पंचायत प्रधान रूमा सिंह, उप प्रधान बब्लू हांसदा आदि उपस्थित थे।
एडीसी मित्रा ने बाराबनी पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस खेल को बढ़ावा देने में अग्रिम भूमिका निभा रही है। उन्होंने नवयुवकों को संबोधित करते हुए कहा कि बाइक चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे, साथ ही हमेशा हेलमेट का व्यवहार करे, हेलमेट पुलिस से वचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए पहने। थाना प्रभारी अजय मंडल द्वारा इस सफल आयोजन के लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों ने भी बाराबनी थाना की जमकर तारीफ की ओर कहा कि बाराबनी पुलिस इस तरह के आयोजन कर हम ग्रामीण युवकों को खेल के प्रति आकर्षित कर रही है, जो काफी सरहनीय कार्य है। कार्यक्रम समापन के दौरान खेल में हिस्सा लिए टीमों को पुरस्कृत किया गया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

