नेताजी ने समाज में कायम की मिशाल -अरमान
सालानपुर ब्लॉक स्थित अछरा रॉयबलराम स्कूल में पश्चिम बंगाल युवा कल्याण विभाग के ओर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस की122 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। स्कूली छात्राओं ने नेताजी के वाणी को प्रचारित करते हुए स्कूल से एक रैली निकाली। बाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सालानपुर ब्लॉक अधिकर्ता तपन सरकार, जिलापरिषद के विभागाध्यक्ष मोo आरमान एवं सालानपुर पंचायत समिति के सभापति फल्गुनी कर्मकार घाशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
मोo आरमान ने कहा कि नेताजी ने अपने बलिदान से नौजवानों को नई दिशा दी और समाज में एक मिसाल कायम की। उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि भारत का नौजवान जब सड़कों पर उतरता है, तो देश का इतिहास बदल जाता है। नेताजी के अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी। उन्होंने आईएएस की कुर्सी छोड़कर देश की सेवा में उतरे। फल्गुनी घासी ने कहा कि नेताजी ने स्लोगन दिया की तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
उन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष किया। इस दौरान युवा दफ़्तर के अधिकारी पार्थ प्रतिम पाल,अच्छरा पंचायत उप-प्रधान हरेराम तिवारी, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, समाजसेवी तथा सालानपुर तृणमूल के युवा नेता भोला सिंह,मिठुन मंडल, रुमेली दास, नीलाद्रि साह आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान स्कूल के छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गानों में नृत्य प्रदर्शन किए गए एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

