फूल-मालाओं से किया मुहर्रम अखाड़े का स्वागत
धार्मिक सौहार्द की मिशाल पेश करते हुये अंडाल थानान्तर्गत खास काजोड़ा में मुहर्रम के अखाड़े का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।
सर्व धर्म सौहार्द की मिशाल देखी गयी
हिन्द मजदूर सभा के काजोड़ा एरिया सचिव तथा तृणमूल नेता विशुनदेव नोनिया की अगुआई में मुहर्रम के अखाड़े का स्वागत फूल मालाओं से किया गया। इस मौके पर बर्दवान जिला परिषद की सदस्य रेणु देवी नोनिया, अनिल मित्रा, मनोज नोनिया, धर्मेंद्र नोनिया, विजय अधिकारी, इजहार खान, जलाल मियां , हरभजन सिंह सहित सैकड़ों लोग अखाड़े की अगुआनी में उपस्थित थे।
अखाड़े के लोग भी इस स्वागत से भावविभोर हो गए

खास काजोड़ा सरसों डंगाल से निकले अखाड़े का खास काजोड़ा शिव मंदिर के मैदान में स्वागत किया गया। इस स्वागत से अखाड़े के लोग भी भाव विभोर हो गए। उन्होने इस स्वागत कार्यक्रम की खूब सराहना की ।। अखाड़ा कमिटी के सदर शेख शमशुल मियां ने सभी स्वागतकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उनके साथ जहाँगीर मियां, शमशेर मियां सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अखाड़े में भाग लिया।
बंगाल सर्व धर्म सौहार्द की धरती है
हिन्द मजदूर सभा के काजोड़ा एरिया सचिव तथा तृणमूल नेता विशुनदेव नोनिया ने कहा कि बंगाल में हमेशा से ही सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते आ रहे हैं। भाजपा बंगाल कि सांप्रदायिक एकता को तोड़ना चाहती है लेकिन वो इसमें सफल नहीं होगी।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द थी
अंडाल थाना के पुलिस अधिकारी एसआई अनिल सिंह के नेतृत्व में अखाड़े की सुरक्षा चाक-चौबन्द थी ।
एसआई अनिल सिंह ने इस भाईचारे की मिशाल की प्रशंसा की एवं कहा । पश्चिम बंगाल हमेशा से ही भाईचारे की धरती रही है। यहाँ सभी लोग मिलजुलकर अपने धर्म का पालन करते हैं। दुर्गापूजा भी बहुत शांति से सम्पन्न हो गयी और मुहर्रम भी शांति से बीत गया। इसके लिए अंडाल क्षेत्र के लोग बधाई के पात्र है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

