समाप्त हुआ तृणमूल का भाजपा भारत छोड़ो आंदोलन

9 अगस्त को कोलकाता के शहीद मैदान से छेड़ा गया भाजपा भारत छोड़ो आंदोलन 30 अगस्त को समाप्त हो गया।
इस दौरान पूरे राज्य भर में तृणमूल द्वारा भाजपा भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया गया एवं जुलूस निकले गए।
आंदोलन के आखिरी दिन 30 अगस्त को तृणमूल ने पूरी ताकत झोंक दी।
जामुड़िया ब्लॉक टीएमसी की ओर से बुधवार को भाजपा भारत छोड़ो जुलूस निकाला गया।
ममता बनर्जी ने दिया था आदेश
तृणमूल कांग्रेस नेत्री ममता बनर्जी के आदेश पर राज्यव्यापी भाजपा भारत छोड़ो जुलूस निकाला जा रहा है।
ममता बनर्जी के आदेश को मानते हुए जामुड़िया ब्लॉक टीएमसी की ओर से भी एक जुलूस निकाला गया।
जुलूस जामुड़िया थाना मोड़ से निकाली गई।
जुलूस पूरे इलाके की परिक्रमा कर वापस थाना मोड में जाकर समाप्त हुई ।
कई तृणमूल नेता एवं कर्मी हुये शामिल
जुलूस में ब्लाक टीएमसी अध्यक्ष साधन राय जामुड़िया बोरो चेयरमैन सेख शानदार सेख दिलदार,
अब्दुल हाउस, बबन सिंह ,काजल माझी सहित काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
30 अगस्त तक भाजपा भारत छोड़ो आंदोलन मनाने का दिया था आदेश
इस मौके पर साधन रॉय ने बताया कि मां माटी मानुष की नेत्री ममता बनर्जी ने बीते 9 अगस्त को कलकत्ता के शहीद मैदान में भाजपा भारत छोड़ो आंदोलन का नारा दिया था, जो 30 अगस्त तक यह आंदोलन जारी थी एवं इस आंदोलन के समाप्ति दिवस पर यह जुलूस निकाली गई।
आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक युवा टीएमसी की ओर से एवं रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में की ओर से भी निकली जुलूस ।
जुलूस में आसनसोल साउथ ग्रामीण युवा टीएमसी के संयोजक सौरभ हारी, संदीप घोषाल, अभय उपाध्याय अशोक हेला पंचायत प्रधान श्रीदाम मंडल सहित काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View