क्रिकेट टूर्नामेंट में करीदोहा की टीम ने अररिया पहाड़ी को 37 रन से हराया
धुपुर: प्रखंड के सुग्गापहाड़ी ग्राम स्थित खेल मैदान में स्टार क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अररिया पहाड़ी व करीदोहा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करीदोहा की टीम ने निर्धारित 7 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी अररिया पहाड़ी की पूरी टीम 5 ओवर में 41 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस मौके पर विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने पुरस्कृत किया। उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद भी जीवन का अभिन्न अंग होता है। इससे शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक उर्जा में वृद्धि होती है।
जिला परिषद सदस्य दिनेश्वर किस्कू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को सरकारी स्तर से हर तरह की सुविधा मिलने चाहिए। अंपायर की भूमिका में मोहम्मद इमरान व मोहम्मद जावेद थे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष मोहम्मद शमशेर, शमीम अंसारी, अजहर आलम, फारूक अंसारी,मोहम्मद मुमताज,मोहम्मद मजहर, मकसद खान, मोहम्मद समीर आलम, अजय दास, अनिल सोरेन, मनोज राय, जहाँगीर आलम समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

