अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज सम्मेलन का आयोजन
अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज (बाराबनी शाखा) के तत्वाधान में शुक्रवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत कल्या ग्राम में क्षत्रिय समाज सम्मेलन में झारखंड समेत बंगाल से भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाग लिया। आयोजन में मुख्य रूप से विष्णु लक्ष्मी मंदिर का पुनर प्राणप्रतिष्ठा के साथ-साथ पूजा पाठ के साथ यज्ञ और हवन किया गया।
इस आयोजन में अतिथियों समेत आसपास के लगभग दो हजार श्रद्धालुओं ने महाभोज प्रसाद का ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विशिष्ट समाजसेवी भोला सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाँ की सिर्फ क्षत्रिय समाज ही नहीं संगठन बाकी समाज को भी सहयोग कर उन्हें मार्गदर्शित करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।
क्षत्रिय धर्म रक्षा और समर्पण भाव के लिए देश की गौरव रही है। इसीलिए क्षत्रिय समाज न्याय के लिए शदियों से बलिदान देती रही है। समाजसेवी बच्चु रॉय ने कहा देश में क्षत्रिय समाज एक बड़ा योगदान रहा है। बलिदान से लेकर योगदान तक में क्षत्रियों की अग्रणी भूमिका रही है। जिसका शिल्पाँचल भी गवाह है।
आसनसोल स्थित जिला अस्पताल, बेलरूई हाई स्कूल नियामतपुर, तथा आचड़ा रॉय बलराम गर्ल्स हाई स्कूल के लिए क्षत्रियों ने ही जमीन दिया। ऐसे अनेकों कार्य है जिसे क्षत्रिय समाज ने गति देने का कार्य किया है। मौके पर विश्वजीत रॉय, रानू रॉय, उज्जल सिंह, उत्तम रॉय, रवि रॉय, विपिन रॉय, सोना सिंह, धंनजय कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, समेत अन्य उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

