आज का इतिहास: 20 जनवरी
जनवरी 20, 2019
2010: भारत में ‘मोबाइल पोर्टेबिलिटी’ सेवाओं की शुरूआत हुई।
2009: बराक ओबामा अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला।
2005: सत्तर-अस्सी के दशक की लोकप्रिय बालीवुड अभिनेत्री परवीन बाबी का निधन।
1988: भारत रत्न सम्मानित महान् स्वतंत्रता सेनानी ख़ान अब्दुलगफ़्फ़ार ख़ान का निधन।
1972: भारतीय राज्य मेघालय की स्थापना आज ही के दिन हुई थी।
1971: ‘केंद्रशासित प्रदेश’ के रूप में मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश का उदय हुआ।
1957: भारत के पहले परमाणु रिएक्टर ‘अप्सरा’ का आज ही के दिन ट्रॉम्बे में उद्घाटन किया गया।
1945: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का जन्म हुआ।
1920: अमेरिका में नागरिक स्वतंत्रता संघ की स्थापना।
1892: दुनिया में सबसे पहले बासकेट बॉल का खेल आज ही के दिन खेला गया था।
1817: कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना।

Last updated: जनवरी 20th, 2019 by
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया
गया है ।
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
⚠
Copyright protected
Copyright protected
ट्रेंडिंग खबरें
ताजातरीन खबरें सोशल मीडिया में तुरंत पाने के लिए हमें लाइक और फॉलो करें
✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]