युवाओं, महिलाओं, मजदूरों, किसानों के लिए कॉंग्रेस ही एकमात्र उम्मीद है : सोनी खातून
धनबाद। झरिया विधानसभा के वार्ड 38 अंतर्गत जीतपुर नोनीडीह 2 नंबर के सामुदायिक भवन में महिला कॉंग्रेस धनबाद जिला महासचिव सोनी खातून एवं जिलाध्यक्ष सीता राणा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
सोनी खातून ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं, महिलाओं, मजदूरों, किसानों के लिए कॉंग्रेस पार्टी ही एकमात्र उम्मीद की किरण है और 2019 केन्द्र में कॉंग्रेस की सरकार राहुल गाँधी के अगुवाई में बनेगी। सीता राणा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की मोदी सरकार धर्म और जाति के नाम पर लोगों के बीच वैमनस्य फैला रही है।
कार्यक्रम में दर्जनों महिलायेंं शक्ति एप के माध्यम से राहुल गाँधी से जुड़ी और महिला कॉंग्रेस के प्रति आस्था जताई। साथ ही जामाडोबा के वार्ड 40 में सरिता देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलायेंँ शक्ति एप से जुड़ी।
मौके पर अनिता कुमारी, कुसमी देवी नूरजहाँ खातून, फातिमा खातून, सितारा बानू, जेबुन निशा, सविता देवी, उमोला देवी, सकीना बेगम, लालती देवी, माला देवी, सविता देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा देवी, रामप्यारी देवी, देवीकी देवी, शाहिना खातून, मोली देवी आदि मौजूद थी।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

