पांडेश्वर में निःशुल्क नेत्र जाँच कैम्प
पांडेश्वर-मानव अधिकार मिशन सामाजिक सरोकार के साथ कानूनी सहायता भी देता है और आज यह संगठन अपनी सेवा के बदौलत ही देश का एक नम्बर मानव अधिकार मिशन बना है। मानव अधिकार मिशन पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष एसजे रहमान ने पांडेश्वर शाखा द्वारा डालूरबांध कोलियरी अस्पताल में फ्री आँख जाँच कैम्प का उद्घाटन के समय कही उन्होंने कहा कि मिशन के सभी सदस्य सामाजिक सेवा और कमजोरो को मदद करने के लिये तैयार रहते है ।आसनसोल के एक आई अस्पताल की टीम डॉ० तन्मय बाध्यकर के नेतृत्व में लगभग 150 लोगों जिसमें महिला पुरुष थे आखों की जाँच किया जिसमें से 19 लोगों को चक्षु की निःशुल्क चिकित्सा के लिये चयन किया । जिसको मिशन के तरफ से ऑपरेशन कराया जायेगा । कार्यक्रम के दौरान मिशन के देवाशीष बनर्जी देव रंजन मुखर्जी ललित गिरी सन्तोष बर्नवाल कुलदीप सिंह नसरुद्दीन अंसारी राजू केवट राजेश बर्नवाल अशोक बिंद समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View