पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी जी का जन्म दिन उत्साह के साथ मनाया
मंगलवार 25 दिसम्बर को भारत रत्न सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ जिशान कुरेशी की अध्यक्षता में मनाया गया। अवसर पर जिशान कुरेशी ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर तिलक लगाकर जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही लोगों को मिठाईयाँ बाँटी।
जिशान कुरेशी ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनकी यशस्वी कार्यकाल में पोखरण परमाणु विस्फोट, कारगिल युद्ध, चतुर्भुज सड़क योजना, कावेरी जल समझौता जैसे अन्य विषयों में निर्णयात्मक लड़ाई लड़ते हुए सफलता प्राप्त की।
अभिजीत कुमार शुक्ल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी की उनके अभूतपूर्व और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को और अधिक विकसित किया और विश्व स्तर पर हमारी प्रतिष्ठा को बढ़ाया। अटल जी के द्वारा रचित 51 कविताओं का संग्रह भारत ही नहीं पूरे विश्व में चर्चित रहा।इस अवसर पर आदित्य सिंह,विशाल यादव,शुभम प्रसाद,अंकुर गुप्ता,ओम पटवासहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

