मधुसूदनपुर कोलियरी इलाके में फिर धँसान
ईसीएल के मधुसुदनपुर कोलियरी के सात नंबर पीट क्षेत्र में फिर धँसान की घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई। इलाके में आतंक का माहौल है। इलाके के लोगों ने बताया कि अहले सुबह 4 बजे गैस निकलते कुछ लोगों ने देखा और कुछ क्षण के बाद ही इलाका धँसान से काप उठा। इलाके के लोगों ने बताया कि 30 फुट तक जमीन धंस गई है,
उसी दौरान एक व्यक्ति साईकिल लेकर जा रहा था, उसका साईकिल गड्ढे में फंस गया, तभी एक युवक ने उस व्यक्ति को निकाला और दोनों वहाँ से भाग निकले,तब तक साईकिल धँसान की चपेट में आकर जमीन के अंदर चली गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि 6 महीना पहले इलाके में धंसान हुई थी, उस समय ईसीएल की ओर से एक पर्यवेक्षक टीम निरीक्षण के लिए गई थी,
देखकर बताया था कि दुर्घटना की कोई संभावना नहीं है, फिर इस तरह की धंस होने से इलाके के लोग भयभीत हैं। जबकि कभी भी फिर धंसान हो सकती है। लोग घर से बाहर रह रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुनर्वास की मांग की है। ईसीएल प्रबंधन सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची और जल्द घंसान इलाके को मिट्टी से भरवाने का काम चालू किया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

