क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर थाना स्पोर्ट्स कमिटी की बैठक
बाराबनी थाना द्वारा गठित स्पोर्ट्स परिचालन कमिटी की बैठक शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अजय मंडल ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी प्रथम सप्ताह से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।
इस विषय पर थाना प्रभारी अजय मंडल ने बताया कि एडीपीसी द्वारा खेल को बढ़ावा देने के मकसद से विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, विगत दिनों ही बाराबनी थाना की ओर से कपिष्टा मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्रीयो युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया।
इसी से उत्साहित होकर थाना प्रशासन की ओर से एक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन का निर्णय लिया गया है, ताकि इलाके में सभी प्रकार के खेलो के प्रति युवाओं की दिलचस्पी बढ़े और वैसे युवा जो खेल के प्रति रूचि रखते है, उन्हें इस आयोजन के माध्यम से बेहतर अवसर प्रदान हो सके। मंडल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिर्फ क्षेत्रीय युवाओं को ही शामिल किया जायेगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

