सुरक्षा को अभिन्न अंग बना ले – जीएम
सुरक्षा को जब हम अपनी जिंदगी का अहम अंग बना लेंगे, तो दुर्घटना से अपने आप बचाव हो जायेगा। इसलिये हमलोगों को सिर्फ खदानों में कार्य के दौरान ही सुरक्षा को ध्यान नहीं रखना है, बल्कि सुरक्षा को हम अपनी जिंदगी का अहम अंग बना ले। उक्त बातें सुरक्षा सप्ताह के दौरान ईसीएल के खुट्टाडीह ओसीपी में सुरक्षा सप्ताह के निरीक्षण समारोह में क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने कही।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा की याद सिर्फ वार्षिक सुरक्षा सप्ताह में ही नहीं होनी चाहिए, सुरक्षा को अपने जिंदगी का अभिन्न अंग बना लेने से दुर्घटना को हम शून्य पर ला सकते है। एजीएम एके सेनगुप्ता, ओसीपी के डीजीएम प्रमोद कुमार ने भी सुरक्षा को अहम बताया। निरीक्षण करने आये डीजीएमएस वेणुगोपाल और आईएसओ जीएन लहरी और मोहनपुर ओसीपी के डीजीएम वीपी गुप्ता ने भी ओसीपी में सुरक्षा मानकों को अच्छा बताया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा सभी जगहों पर होनी चाहिए, खुली खदानों में कार्य करने वालों को तो बहुत बड़ी सुरक्षा की जिम्मेवारी लेकर अपनी कार्यों को अंजाम देना होता है, लेकिन खुट्टाडीह ओसीपी सुरक्षा मानक पर खरा है। इससे पहले अतिथियों को प्रबंधक पीके झा और सुरक्षा अधिकारी पी.चटर्जी ने फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View