फेसबुक और ह्वाट्सएप के गलत प्रयोग रोकने के लिए शिक्षकों से मांगा सहयोग

पांडेश्वर ।पांडेश्वर थाना प्रशासन ने निजी स्कूल चलाने और ट्यूशन पढ़ाने वालों शिक्षकों के साथ थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल की अध्यक्षता में थाना में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पढ़ाई के साथ अनुशासन को लेकर चर्चा हुई थाना प्रभारी ने कहा कि उच्च कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाने वाले शिक्षक महोदय को चाहिए कि उनको पढ़ाई के साथ अनुशासन के बारे में भी बतायें । साइबर अपराध के साथ फेसबुक और ह्वाट्सएप के गलत प्रयोग नहीं करने की हिदायत भी दें ।
दिन में करें पिकनिक का आयोजन
पिकनिक का मौसम शुरू हो गया है । सभी दिन में ही पिकनिक का आयोजन करें और पुलिस को इसकी सूचना दें । अफवाह नहीं फैलाये और कुछ भी असामाजिक तत्वों का पहचान होने पर पुलिस को सूचित करें ।
शिक्षकों ने सहयोग का दिया आश्वासान
शिक्षक राजेश वर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन की यह पहल अच्छी है , हमलोग पुलिस के साथ सम्पर्क बनाकर रहेंगे और हरसंभव सहयोग करेंगे । उमेश यादव ने कहा कि शिक्षक छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के साथ उनको अच्छे संस्कार भी देता है इसलिये हमलोग पुलिस प्रशासन के ताल में ताल मिलाकर चलेंगे । इस दौरान थाना के उप-प्रभारी अजित कुंडू, शिक्षक महेश मंडल, असगर अली ,समेत पांडेश्वर थाना के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायत के लगभग 80 शिक्षक उपस्थित थे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View