पुलिस की ओर से सलानपुर में आयोजित रंगामाटी फुटबॉल खेल उत्सव
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तत्वाधान में सालानपुर थाना के सौजन्य से “रंगामाटी खेला उत्सव” का आयोजन किया गया। गुरुवार को रूपनारायणपुर फांड़ी क्षेत्र के केबल्स ग्राउंड में दूसरे चरण में माँ मुक्ताचंडी आनंद मेला समिति बनाम शियाकुलबेड़िया यूथ कल्याण समिति के बीच मैच खेला गया। जिसमें माँ मुक्तचंडी टीम दो गोल से विजय रहे। बीते बुधवार को बोलकुण्ड मदन मोहन संघ बनाम बृंदावनी मून स्टार क्लब के बीच खेला गया जिसमें बृंदावनी क्लब एक गोल से विजय रही।
पुलिस द्वारा आयोजित इस खेल का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को बृंदावनी मून स्टार तथा माँ मुक्ताचंडी अनंद मेल समिति के बीच खेला जाएगा। दूसरी और 18 दिसंबर को ही महिला टीम एमआरबीसी मालबोहाल बनाम महिला ग्रीन इलेवन स्टार एचसीएल के बीच खेला जाएगा। खेल का शुभारम्भ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के एडीसीपी(वेस्ट) अनामित्रा दास ने किया जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार तथा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा निरंतर खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है।
खेल से ही समाज को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है। साथ ही स्वस्थ्य जीवन के लिए भी खेल अमृत समान है। उन्होंने कहा कि “रंगामाटी खेला उत्सव” में विजय प्रार्थी को 10 हजार कप तथा पराजित टीम को कप दिया जाएगा। मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम,बएसआई मुजीबुर रहमान, खेल नोडल अधिकारी एएसआई माणिक मंडल, एएसआई उज्जल दास, पूर्व प्रधान असीम घोष, समेत अन्य उपस्थित थे।
फ़ोटो-कौशिक मुखर्जी

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						