मिशन मोदी पी. एम. अगेन -2019 की जिला कमिटी की बैठक
डेमाक्रेसी फाउंडेशन आॅफ इंडिया ट्रस्ट के तरफ से “मिशन मोदी पी. एम. अगेन -2019” की जिला कमिटी की बैठक कॉलेज रोड, रानीगंज में हुई । जिसमें जिला कमिटी की घोषणा की गई ।
जिला कमिटी का हुआ गठन एवं अहम मुद्दों पर चर्चा
बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की । बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और जिला कमिटी की घोषणा की गई।कमिटी में जिलाध्यक्ष -अभिषेक शर्मा और बाकी के लोगों के नाम इस प्रकार है: जिला उपाध्यक्ष -संजीत गुप्ता एवं संजय राउथ,जिला सचिव -हरजीत सिंह, अजय साव, श्रवण गणेड़ीवाला, उदय वर्मन, जिला उपसचिव -शिव शंकर अग्रवाल, सोमनाथ नाई, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जिला कोशाध्यक्ष -रंजीत साव, मिडिया प्रभारी -एम डी. मिशवाउद्दीन, नॉर्थ आसनसोल अध्यक्ष -एडवोकेट अभिजीत घटक, जामुड़िया अध्यक्ष -सुशील शर्मा, पाण्डेश्वर अध्यक्ष-शिव शंकर दास, रानीगंज अध्यक्ष-नरेश साव ।
संस्था का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा आम जनता के लिए जितने भी प्रोजेक्ट लागु की गई है उसे आम जनता तक पहुँचाई जाए एवं उन्हें इसके बारे में जागरूक किया जाये । सभा का समापन संजीत गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दे कर की ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

