कार्य में सतर्कता के लिए डीआरएम ने कर्मी को सम्मानित किया
मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मिश्रा ने मोo शलामुल हक अंसारी स्थाई पथ निरीक्षक/रानीगंज के अन्तर्गत कीमैन का उनके द्वारा दिनांक28.11.2018 के सुबह करीब 07.15 बजे निमचा एवं रीनीगंज के बीच किमी197/28-26, डाउन में लाइन पर नियमित लाइन निरीक्षण के दौरान एक क्रैक को पकड़ने के लिए दिखाए गए सतर्कता के लिए प्रशंसा किया।
मोo हक ने फौरन इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी तथा एसएसइ/स्थाई पथ/रानीगंज को दिया तथा रेलवे ट्रैक पर संरक्षा बहाल करने की व्यवस्था किया और इस तरह उन्होंने एक संभावित हादसे को होने से रोक दिया। अन्ततः इस रेल फ्रैक्चर को07.55 बजे ठीक कर दिया गया।
ड्युटि निष्पादन के दौरान इस सतर्कता के लिए अपना संतोष व्यक्त करते हुए पी.के.मिश्रा/डीआरएम ने यह आशा व्यक्त किया कि यह प्रयास अन्य रेल सहकर्मियों, खासतौर पर लाइन कर्मचारियों को भी दैनिक ड्युटि के दौरान सतर्क एवं मुश्तैद रहने के लिए अनुप्राणित करेगा तथा उन्होंने मोo शलामुल हक अंसारी,कीमैन को नकद राशि के साथ सम्मानित किया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

