शुभाष मुखोपाध्याय ने संभाला पांडेश्वर क्षेत्र का दायित्व
ईसीएल प्रबंधन द्वारा महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश आने के बाद पांडेश्वर क्षेत्र के नये महाप्रबंधक के रूप में सुभाष कुमार मुखोपाध्याय ने अरुण कुमार झा से पदभार ग्रहण किया. श्री मुखोपाध्याय इससे पहले ईसीएल मुख्यालय में जीएम सेफ्टी के पद पर कार्यरत थे. अरुण कुमार झा को श्रीपुर क्षेत्र का महाप्रबंधक का दायित्व सौंपा गया है.
1984 में ईसीएल से अपनी नौकरी की पारी शुरू करने वाले सुभाष कुमार मुखोपाध्याय वर्ष 2003 में बीसीसीएल गये. उसके बाद वर्ष 2008 में डब्लूसीएल जाकर अपनी दायित्व को बखूबी से निभाने के बाद कोलइंडिया प्रबंधन ने ईसीएल में उनको वर्ष 2017 अगस्त में बड़ी परियोजना सोनपुर बाजारी का दायित्व सौंपा, तो उन्होंने बाजारी में कोयला उत्पादन बढ़ाने के साथ लक्ष्य से ज्यादा कोयला का उत्पादन किया.
फिर उनको कुछ महीने के लिये कुनुस्तोरिया क्षेत्र का भी दायित्व संभालने को दिया गया. उसके बाद ईसीएल मुख्यालय में पूरा ईसीएल का महाप्रबंधक सेफ्टी बनाया गया. फिर जब पांडेश्वर को एक सुलझे हुए कर्मठ महाप्रबंधक जरूरत पड़ी तो उनको पांडेश्वर का दायित्व सौंपा गया है. उनका कहना है सभी के सहयोग से बेलपहांडी की समस्या का समाधान करने के साथ क्षेत्र के घाटा को सुलझा लिया जायेगा और उत्पादन बढ़ेगा.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View