रेल कर्मियों को प्रोत्साहन हेतु दिया गया माह का सितारा पुरस्कार
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के किसी कर्मचारी द्वारा उनके कार्य क्षेत्र पर किए जा रहे अच्छे कार्य को मान्यता और स्वीकृति प्रदान करने के उद्देश्य से नवम्बर, 2018 के लिए “माह का सितारा” पुरस्कार सोमवार को प्रदान किया गया। जिसमें मंडल इंजीनियर (ब्रीज) ए.के.गुप्ता कबिराज, सहायक इंजीनियर (ट्रैक) सुश्री वंदना सिन्हा सहित कुल 35 व्यक्तियों को नवम्बर 2018 के लिए “माह का सितारा” के तौर पर चयनित किया गया है।
मंडल रेल प्रबंधक के कक्ष में आज सम्पन्न हुए एक बैठक में मंडल रेल प्रबन्धक पी.के.मिश्रा ने प्रत्येक चयनित कर्मियों को माह भर में उनके बेहतर कार्य के प्रशंसा के तौर पर एक प्रशस्ति-पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार पाने वाले सभी कर्मियों को बधाई देते हुए श्री मिश्रा ने आशा व्यक्त की कि यह मासिक पुरस्कार साथी रेल कर्मियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित भी करेगा तथा दैनिक कार्यालयीन कार्य के निष्पादन में उनका सर्वोत्तम समाने लाएगा।
उन्होंने कहा कि बदले में इससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम होगी, जिससे कार्यालयीन कार्यों का और अधिक निष्ठापूर्ण और त्वरित निपटान का मार्ग प्रशस्त होगा। मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.के. बर्नवाल समेत अन्य शाखा अधिकारीगण मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

