कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर निशान यात्रा निकाली गई
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी रानीगंज के हनुमान चालीसा संघ की ओर से धूमधाम से भगवान श्री हनुमान प्रभु की ध्वजा यात्रा सीआर रोड स्थित श्री श्री सीताराम जी मंदिर से निकाली गई। बाजे गाजे के साथ निकाली गई इस निशान यात्रा में 151 हनुमान भक्त महिला-पुरुष व बच्चे हनुमान प्रभु की ध्वजा लिए हुए थे, सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त जय बजरंगबली, जय हनुमान का जयकारा लगा रहे थे.
यह ध्वजा यात्रा रानीगंज शहर की परिक्रमा कर बार्नस् प्लॉट में पहुँची जहाँ पर स्थानीय लोगों ने इस निशान यात्रा में शामिल हुए लोगों के लिए चाय शरबत की व्यवस्था की थी। तत्पश्चात यह ध्वजा यात्रा रानीगंज के बड़ा बाजार स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पहुँची जहाँ पंडित आचार्य पंडित मदन मोहन पारीक के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ या ध्वजा भगवान श्री हनुमान प्रभु का अर्पित की गई.
दूसरी ओर इस अवसर पर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन स्थानीय कलाकारों द्वारा की गई एवं प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। वहीं कातिक पूर्णिमा के अवसर पर रानीगंज के दामोदर स्थित मेंजिया नदी में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने डुबकी लगाकर अर्जित किया। आयोजन को सफल बनाने में हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया राजकुमार नागलिया प्रभात कुमार शिव कुमार शिवकुमार सारडा सांवरमल सिंघानिया दीपक सिंह सहित काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

