धिक्कार जुलूस में भाजपाइयो ने ममता का पुतला जलाया
सोमवार की शाम को सिटी सेंटर बस स्टैंड में आसनसोल जिला भाजपा की ओर से धिक्कार जुलूस निकाला गया. सिटी सेंटर बस स्टैंड से शुरू होकर सिटी सेंटर इलाके में परिक्रमा कर बस स्टैंड पर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया. धिक्कार जुलूस का नेतृत्व आसनसोल जिला के सचिव अभिजीत दत्ता ने किया.
इस मौके पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष सोमन मंडल, सचिव भोला कुमार साहू, संजय मोदी, सरोज मंडल, भोला कुमार, उत्तम गोडाई, मनोहर कोनार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. अभिजीत दत्ता ने बताया कि हुगली जिले के चंडी तला के बसाट से रविवार को सभा कर लौट रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ जय बंदोपाध्याय राहुल सिन्हा पर तृणमूल के सदस्य ने हमला किया. उन लोगों के हाथ में बांस लाठी थे.
पहले राहुल सिन्हा की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया. उसके पीछे से दिलीप घोष की गाड़ी को रोककर तोड़फोड़ की. उसके बाद जय बंदोपाध्याय की गाड़ी पर ईंट पत्थर फेंकी गई. जिसमें कांच टूट कर जय बंदोपाध्याय को लगा. इस घटना को लेकर पूरे राज्य में धिक्कार जुलूस भाजपा द्वारा किया जा रहा है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

