मानवाधिकार संगठन ने लेफ्ट बैंक प्राईमरी स्कूल में मनाया बाल दिवस
देश के सर्व प्रथम प्रधानमंत्री स्व० पण्डित जवाहरलाल नेहरु की अनुसरण करते हुए,गुरुवार को डीवीसी लेफ्ट बैंक फ्री प्राईमरी स्कूल प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम ने बच्चों के बीच चॉकलेट, पेंसिल,रबर वितरण किया । साथ ही बच्चों को चाचा नेहरु से जुड़ी उनके महान अनुभूतियों को परिभाषित किया गया ।
मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया की आज के बच्चे ही कल की भविष्य है,जिन्हें आदरपूर्वक शिक्षा देकर हम अपने कल को और भी बेहतर बना सकते है ।बचपन ही सभी को मानवता की पाठ पढ़ाती है, और बड़े होकर हम सभी धर्म मजहब की बेड़ियों से बंध जाते है ।
किसी ने ठीक ही स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा है, जहाँ भगवन के रूप में छोटे-छोटे बच्चे विराजमान रहते है । मौके पर अरबिंद बाल्मीकि, नबनिता सोम, गोपी राम, अजित सिंह, आशीष राम,अभिजित प्रताप, स्कूल प्रधानाध्यापिका रेखारानी चटोपाध्याय, प्रभात घोस, समेत सैकड़ों बच्चें उपस्थित थे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

