उदयाचल सूर्य भगवान के अर्घ्य अर्पण के साथ आस्था का पर्व का समापन
दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन मंगलवार सुबह भास्कर देव के अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान कठिन उपवास कर रहे छठ वर्तियों ने प्रातः छठ गीत गाते हुए घाटो पर जमा हुए एवं घी का दीपक जलाकर सूर्य भगवान की उगने का इंतजार किये। सूर्य उदय होते ही स्नान कर आरती दिखाते हुए उपवास तोड़ा। छठ वर्तियों के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से चाय वितरण किया गया।
इस्पात नगर के कुमार मंगलम पार्क में हर वर्ष की भांति इस बार भी छठ सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा बेनाचिति, शुभाषपल्ली स्थित धर्मा पोखर में छठ पूजा कमेटी की ओर से लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य तौर से भजन कलाकार महेश प्रसाद लिम्का, छाया पांडे ने अपने मधुर कंठो से छठ गीत प्रस्तुत कर भक्ति रस का संचार किया।
ऋषि अरविंद नगर स्थित तालाब में छठ पूजा कमेटी द्वारा वर्तियों को सुविधा प्रदान किया गया। मौके पर गणेश प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। इस्पात नगर के एडिशन पार्क में छठ पूजा कमेटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा स्टेशन संलग्न बैरेज, में गेट कादा रोड रिवर साइड, मयाबाजार आदि स्थानों में प्रातः काल छठ व्रतियों की भीड़ जमा हुई।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View