विकास कार्यों समेत यात्री व कर्मी सुख-सुविधाओं का डीआरएम ने लिया जायजा
मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल पी.के.मिश्रा ने बुधवार को चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह तथा सिमुलतला स्टेशनों पर विकास के कार्य, एफओबी (पैदल ऊपरी पुल), केबिनों, प्वाइंट एवं क्रॉसिंगो, रिटायरिंग रूम, समपार फाटकों,संरक्षागत पक्षों एवं मदों, स्वच्छता, यात्रियों के सुख-सुविधा के साधनों का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को विकासोन्मुख कार्यों को समय से पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निदेश दिया।

श्री मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को गाड़ियों का समुचित उद्घोषणा, अनुरक्षण तथा स्वच्छता, भीड़ नियंत्रण, संरक्षा तथा परिचालन सुविधाओं के बारे में भी अनुदेश दिया। श्री मिश्रा ने रेलवे क्वार्टर में रहने वालों से भी बात-चीत किया तथा उनसे वादा किया कि हाथ में लिए गए वृहत्तर क्वार्टर मरम्मत कार्य के माध्यम से उनके शिकायतों का निदान शीघ्र कर दिया जाएगा। श्री मिश्रा ने आसनसोल से झाझा सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। बाद में, मंडल रेल प्रबंधक ने शंकरपुर एवं मथुरापुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 640, मथुरापुर एवं नवापत्तरू स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या20 का निरीक्षण किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने विद्यासागर, जामताड़ा स्टेशनों का भी निरीक्षण किया तथा वहाँ यात्री सुख-सुविधा के साधनों में उत्तरोतर उन्नति के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक अनुदेश दिया। इस दौरान ए.उपाध्याय (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक), एम.के.मीना (वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय), एस.चक्रवर्ती (वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक), ए.एन.झा (वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त), एम.के.मिश्रा (वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर), बी.के.प्रसाद (वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक), एच.पाल (वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी), एस.मुखोपाध्याय (वरिष्ठ मंडल विजली इंजीनियर/सामान्य), एवं बहुत सारे शाखा अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उनके साथ उपस्थित थे।
आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

