रविवार को कई ट्रेने रद्द, परित्यक्त पुल को हटाने के लिए पॉवर एवं ट्राफिक ब्लॉक
आसनसोल -किमी 213/3 – 213/5 के बीच से 213/8 (आसनसोल-बाराचक तथा आसनसोल-बर्नपुर) चांदमारी महुआडंगा, आसनसोल में पुराने व एवंडन पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) गार्डर तथा उसके कालम (पुल सं. 529/ए) को हटाने के लिए दिनांक 28.10.2018 (रविवार) को अप-I पर 8.00 बजे से 13.00 बजे तक पाँच (5) घंटों के लिए, डाउन-I पर 08.00 बजे से 11.30 बजे तक 3 घंटे 30 मिनटों के साथ अप-II पर 2 घंटों के ब्लॉक तथा डाउन-II तथा एसइआर दोनों लाइन पर 1 घंटा 30 मिनटों के पावर तथा ट्राफिक ब्लॉक की आवश्यकता पड़ेगी। परिणामस्वरूप, दिनांक 28.10.2018 (रविवार) को उपर्युक्त लाइनों पर कोचिंग प्रतिक्रिया यथा निम्न है-
मार्ग में गाड़ियों का नियंत्रण
12326 डाउन नांगलडैम-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिन अर्थात दिनांक 28.10.2018 (रविवार) को 60 मिनटों के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किया जाएगा। 18183 (टाटा-दानापुर एक्सप्रेस) को ब्लॉक के दिन अर्थात 28.10.2018 (रविवार) को आद्रा मंडल, द.पू.रेलवे में 60 मिनटों के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किया जाएगा। 13508 डाउन (गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस) को ब्लॉक के दिन अर्थात 28.10.2018(रविवार) को 35 मिनटों के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किया जाएगा।
गाड़ियों की रद्दगी
63567/63568 (आसनसोलl -झाझा- आसनसोल पैसेंजर मेमु) दिनांक 28.10.2018 (रविवार) को रद्द रहेगी। 03301/03302 (आसनसोल -धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु स्पेशलl) दिनांक28.10.2018 (रविवार) को रद्द रहेगी। 63545 (आसनसोलl –धनबाद पैसेंजर मेमु) दिनांक 28.10.2018 (रविवार) को रद्द रहेगी। 03302 (धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु स्पेशल) दिनांक 27.10.2018 (शनिवार) को रद्द रहेगी।
संक्षिप्त समापन तथा संक्षिप्त प्रारंभ
53139 (कोलकाता–जसीडीह पैसेंजर) को आसनसोल में संक्षिप्त समापन किया जाएगा तथा 53140 (जसीडीह–कोलकाता पैसेंजर) को आसनसोल से दिनांक 28.10.2018(रविवार) को संक्षिप्त प्रारंभ किया जाएगा। 53524 (बरकाकाना- आसनसोल पैसेंजर) को दिनांक 28.10.2018(रविवार) को सीतारामपुर में संक्षिप्त समापन किया जाएगा। 63546 (धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु) को दिनांक 28.10.2018(रविवार) को सीतारामपुर में संक्षिप्त समापन किया जाएगा। 68067 (आद्रा- आसनसोल पैसेंजर) को दिनांक 28.10.2018(रविवार) को बर्नपुर (द.पू.रे.) में संक्षिप्त समापन किया जाएगा तथा 68066 (आसनसोल –आद्रा पैसेंजर) को दिनांक28.10.2018 को बर्नपुर (द.पू.रे.) से संक्षिप्त प्रारंभ किया जाएगा। 58017 (खड़गपुर- आसनसोल पैसेजर) को दिनांक 28.10.2018(रविवार) को बर्नपुर (द.पू.रे.) में संक्षिप्त समापन किया जाएगा तथा 58020 (आसनसोल –आद्रा पैसेंजर) को दिनांक 28.10.2018 (रविवार) को बर्नपुर (द.पू.रे.) से संक्षिप्त प्रारंभ किया जाएगा।
रिसिड्युल की गई गाड़ियां:
11105 अप (कोलकाता- झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम साप्ताहिक एक्सप्रेस) दिनांक28.10.2018(रविवार) को कोलकाता से 60 मिनटों की रिसिड्युल की जाएगी। 05008 हावड़ा- रामनगर साप्ताहिक स्पेशल को दिनांक 28.10.2018(रविवार) हावड़ा से150 मिनटों की रिसिड्युल की जाएगी। 53131 अप (सियालदह- मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर) दिनांक 28.10.2018 (रविवार) को सियालदह से 90 मिनटों की रिसिड्युल की जाएगी। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें दिल से खेद है।
आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

