डीआरएम ने आसनसोल-धनबाद सेक्शन का निरीक्षण किया
पूर्व वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पी.के. मिश्रा ने शुक्रवार को कुल्टी, बराकर, मुगमा और छोटा अंबोना स्टेशनों पर विकास कार्य, पैदल ऊपरी पुलों की स्थिति, केबिन, विश्रामकक्ष्, समपार फाटक, छोटे एवं बड़े पुल के साथ संरक्षा, स्वच्छता और यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि चालू विकास कार्यों को समय रहते पूरा कर लिया जाए।
श्री मिश्रा ने ट्रेनों की आवा-जाही संबंधी समुचित उद्घोषणा, साफ-सफाई का अनुरक्षण,भीड़ नियंत्रण, संरक्षा एवं परिचालनिक सुविधाओं हेतु भी संबंधित पदाधिकारियों को अनुदेश दिया। श्री मिश्रा ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान (भूली) का भी निरीक्षण किया और वहाँ के प्रशिक्षुओं से विचार-विमर्श भी किया। श्री मिश्रा ने आसनसोल से प्रधानखंटा तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। इसके बाद, मंडल रेल प्रबंधक ने कालूबथान और कुमारधुबी स्टेशनों का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को वहाँ पर सुख और सुविधाओं में बेहतरी हेतु निदेश दिया।
इस निरीक्षण के दौरान आर.के.बर्नवाल (अ.मं.रे.प्र), ए.उपाध्याय (व.मं.वा.प्र.), एम.के.मीना (व.मं.इंजी./सम.), एस.चक्रवर्ती (व.मं.परि.प्र.), ए.एन.झा (व.मं.सु.आ.), एम.के.मिश्रा (व.मं.सिग.दूरसंचार इंजी.), बी.के.प्रसाद (व.मं.वि.प्र.), एच.पाल (व.मं.सं.अधि.), एस.मुखोपाध्याय (व.मं.वि.इंजी./सा.) समेत बहुत सारे शाखा अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उनके साथ उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

