सीएम के लिए भी करे माँ से प्रार्थना, ताकि बंगाल का विकास होता रहे -जितेंद्र तिवारी

पांडेश्वर -दुर्गापूजा पंडालों को भक्तों के लिये खोलने का सिलसिला रविवार संध्या समय से शुरू हो गया है। विधायक जीतेन्द्र तिवारी ने लावदुआ प्रखंड के अंतर्गत आने वाले कई दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन किया। मधाईपुर कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा और एचएमएस के महामंत्री एसके पांडेय के साथ उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव में देवी दुर्गा की कृपा सभी लोगों पर ऐसे ही बनी रहे कि सभी लोग स्वस्थ्य रहकर माँ की आराधना करें और उनके चेहरे पर हरदम खुशी बनी रहे ।
उन्होंने उपस्थित भक्तों से राज्य की नेत्री ममता बनर्जी के लिये भी देवी दुर्गा से प्राथर्ना करने की बात कही, ताकि उनको ऐसी शक्ति मिले की वे राज्य का विकास करती रहे । उसके बाद विधायक ने मदार बोनी कोलियरी का दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन किया। जहाँ सभी के साथ केकेएससी महामंत्री हरेराम सिंह भी उपस्थित थे। विधायक ने नतुनडंगा झांझरा समेत कई दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन किया। जबकिं पांडेश्वर कोलियरी में दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने किया ।बाकी पंडालों का उद्घाटन सोमवार संध्या समय मुख्य अतिथियों द्वारा किया जायेगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View