दुर्गापूजा का विधिवत उद्घाटन किया विधायक ने
सालानपुर -नाकड़ाजोड़िया यूथ क्लब के तत्वाधान में प्रथम वर्ष आयोजित दुर्गापूजा का विधिवत उद्घाटन बरबानी के विधायक विधान उपाध्याय द्वारा सोमवार को षष्टी के अवसर पर किया गया। कल्याणेश्वरी तथा देंदुआ मुख्य मार्ग के बीचों बीच स्थित नाकड़ाजोड़िया में यूथ क्लब की ओर से आयोजित प्रथम वर्ष पंडाल को भव्य रूप दिया गया है। साथ ही दुर्गा प्रतिमा को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है।
पहली बार क्षेत्र में आयोजित दुर्गापूजा को लेकर आस-पास के क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। विधायक ने कहा कि यहाँ के लोगों ने बहुत ही लगन और मेहनत के साथ इस पूजा को सफल बनाया है। पूजा कमेटी को आयोजन के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। कमिटी सदस्यों ने बताया कि देंदुआ ग्राम पंचायत प्रभारी जेपी सिंह के कठिन परिश्रम से आज नकडाजोड़िया में भव्य दुर्गापूजा का आयोजन संभव हो सका जिसके लिए क्षेत्र के आम जनता में खुशी की लहर है।
कार्यक्रम में जिला परिषद मोo अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी कर्मकार, युवा नेता भोला सिंह, गोपीनाथ घोष, गौर बाउरी, कृष्णा बाउरी, संकर घोष, तपन बाउरी, भीम बाउरी, परमेश्वर बाउरी, बोलाय दास, निमाई दास, भोलानाथ दास, तापोश सेन, चंदन दास, लखु हेम्ब्रम,सपन पंडित, बिनोद बाल्मीकि समेत अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

			