दुर्गा पूजा फेस्टिवल के दौरान आहार नामक विशेष व्यंजन
दुर्गापूजा के दौरान सिटी सेंटर के पियरलेस इन होटल में हर वर्ष की भांति इस शरद उत्सव पर ग्राहकों को विशेष सुविधा दी जा रही है। सप्तमी से शुरू होने वाली आहार उत्सव दशमी तक रहेगी। दुर्गा पूजा फेस्टिवल के तहत आहार नामक विशेष व्यंजन देने की घोषणा की गई । ग्राहकों के लिए 1 सौ से लेकर 1 हजार तक के वेज, नॉनवेज पर छूट रहेगी।
एफएनबी मैनेजर मुदस्सर नजर एवं विश्वनाथ झा ने बताया कि ग्राहकों को पूजा पर विशेष छूट देने की घोषणा किया गया है। व्यंजनों में वेज एवं नॉनवेज के साथ-साथ बंगाली भोज प्रमुख रहेगी। ग्राहकों को 549 शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। वहीं 699 में ग्राहकों को स्पेशल महाभोज थाली दी जाएगी।
पूजा के दौरान होटल में आने वाले लोगों का नाम सूचीबद्ध कर लकी ड्रॉ किया जाएगा। विजेता को पियारलेस इन होटल की ओर से आकर्षक इनाम दिया जाएगा। पूजा के समय होटल में रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

