डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार
दुर्गापुर -दुर्गा पूजा त्यौहार आते ही अपराधी सक्रिय हो जाते है, ऐसे में दुर्गापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गापुर थाना ने अभियान चलाकर वारिया इलाके से 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, उन लोगों के पास से हथियार कारतूस भी बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक कल रात वारियाँ इलाके में होटल के समीप चार युवक एक साथ एकत्र हुए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाया और होटल के सामने से चार युवकों को डकैती की योजना बनाते धर दबोचा.
गिरफ्तार युवकों में राजू यादव, बाटुल बाउरी, बबलू साहनी और तपन घोष शामिल है. इसमें से 3 बारा इलाके और एक सुनामुखी का रहना वाला है. इन लोगों को शनिवार की सुबह अदालत में पेश किया गया. जहाँ सुनवाई के दौरान चारों की जमानत नामंजूर हो गई और जेल भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह लोग पूजा के आगे बड़ी डकैती करने का योजना बना रहे थे. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर उक्त लोगों को गिरफ्तार किया. इन लोगों के साथ और कितने लोग शामिल हैं, उसका पता लगाया जा रहा है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

